उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन

रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा

उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। देश-विदेश से आई मशीनों के जरिए अब बचाव दल 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंच गया है। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है गुरुवार को सभी मजदूर सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा सुरंग (उत्तरकाशी) पहुंचे और सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बचाव दल 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंचा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों में से गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और तेजी से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी। सचिव नीरज खैरवाल ने कहा कि बुधवार को जो रुकावट आई थी उसे पर कर लिया गया है । इसके बाद 1.8 मी की ड्रिल की गई। लेकिन फिर से मलबे में कुछ मेटल मशीन ऑपरेटर को महसूस हुआ है जिसकी चलते मशीन को रोका गया है इस बाधा को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *