उत्तरकाशी के बड़कोट में टनल हादसा
उत्तरकाशी के बड़कोट में टनल में फंसे मजदूरों को तीस घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आज रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने पहुंचे. टनल में चालीस मजदूर फंसे हुए हैं. इस बीच इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है कांग्रेस का कहना है कि आखिरकार जो कार्यवाही संस्था है उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया जिस वजह से इन मजदूरों की जान आज खतरे में है
सरकार आम जनता की जिंदगी को लेकर गंभीर नहीं-कांग्रेस
हालांकि सवाल राज्य सरकार पर भी उठाए जा रहे हैं कि क्या सरकारी तंत्र इस पर ध्यान नहीं देता था क्या इन चीजों को लगातार समय-समय पर चेक नहीं किया जाता था कितना बड़ा हादसा एकदम से दिवाली की रात को हो गया। हालांकि बीजेपी की माने तो रिस्क कार्य तेजी से चल रहा है और सभी चीजों का जायजा खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ले रहे हैं जल सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.