अखिलेश के बाद MP चुनाव की लड़ाई में अब कूदे नीतीश कुमार

MP विधानसभा चुनाव की जंग में सपा नेता अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार की भी एंट्री हो गई है. सपा के बाद जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में जदयू ने कुल पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. वही कांग्रेस इन सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने है लेकिन उससे पहले ही INDIA गठबंधन के दल आपस में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आ रहे हैं.
MP चुनाव की लड़ाई में अब कूदे नीतीश कुमार
बता दे की JDU ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं उनमें पिछोर विधानसभा सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर रैकवार, विजय राघवगढ़ सीट से शिव नारायण सोनी, थांदला सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद रामेश्वर सिंघार को उम्मीदवार बनाया है. वही इन पांचों सीटों पर कांग्रेस पहले ही अपने प्रत्याशी उतार चुकी है. वही अगर बात करें सपा की तो राजनगर से सपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है.
सपा ने 41 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार
हालाकि ये तीनों ही दल INDIA गठबंधन में शामिल हैं लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे विधानसभा चुनाव में ये तीनों पार्टिंया चुनावी मैदान एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जहां समाजवादी पार्टी भी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो वही सपा एमपी की लगभग 50 सीटों पर सपा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इन सभी सीटों पर सपा का सामना बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस से भी होगा.
सपा पहुंचा सकती कांग्रेस को नुकसान
जानकारी के लिए बता दें कि UP से सटे हुए विधानसभा क्षेत्रों में सपा असर डाल सकती है जिससे कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है. वहीं दुसरी तरफ अब जंग और भी गहरी हो गई है क्योकि मध्य प्रदेश चुनाव की लड़ाई में अब नीतीश कुमार की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिलचस्प होने की उम्मीद है. वही मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नंवबर को मतदान है जबकि तीन दिसंबर को इसके नतीजे घोषित किए जाएंगे.

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में बतौर एंकर और प्रोड्यूसर कार्यरत| न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2023 से बतौर एंकर कम प्रोड्यूसर के रूप में कार्य करने का मौका मिला| एंटरटेनमेंट में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, और विश्लेषण विशेषज्ञता है। 2021 में पत्रकारिता की शुरुआत के बाद जुन 2023 से न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया अब कर्मस्थल है| देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।
घूमने-फिरने, किताबें पढ़ने म्यूजिक सुनना और रेखाचित्रण का शौक। हिंन्दी और अंग्रेजी के साथ साथ भोजपुरी, पंजाबी, मैथली बोल पढ़ और समझ सकती हूं|