स्मृति को अजय राय की चुनौती,क्या राहुल दोबारा जीतेंगे अमेठी?

देश में अगले साल लोकसभा के चुनाव होने है. वहीं सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटी है. जहां एक तरफ बीजेपी के खिलाफ 2024 में चुनाव लड़ने के लिए विपक्षी नेताओं ने अपनी टीम बना ली है और इस गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी 2024 के लिए बिल्कुल तैयार है. विपक्षी गठबंधन में जिसे सबसे ताकतवर पार्टी के तौर पर देखा जा रहा है वो कांग्रेस पार्टी और पीएम बनने की दावेदारी में जो सबसे आगे है वो है राहुल गांधी. हालाकिं अभी गठबंधन में पीएम के दावेदार को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

क्या फिर से अमेठी में दिखेगा राहुल VS स्मृति?

वहीं इस चुनाव को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बयान देते हुए कहा है की कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहा है. अजय राय ने कहा है की राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं प्रियंका गांधी पर सवाल किए जाने के बाद अजय राय ने कहा की प्रियंका चाहे तो बनारस से चुनाव लड़ सकती है. वहीं स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए अजय राय ने कहा की स्मृति ईरानी खुद बौखला गई है. उनहोंने अमेठी की जनता को झूठ बोला था. उनहोंने कहा था की वो अमेठी के लोगों को 13 रुपये चीनी देंगी लेकिन आज तक उनहें 13 रुपये चीनी नहीं मिला है. वैसै ये पहली बार नहीं है जब अजय राय ने राहुल गांधी को लेकर ये बयान दिया है.

राहुल चले अमेठी,क्या वोटों में फिर होगी कटौती?

इससे पहले एक बार और अजय राय ने बयान देते हुए कहा था की राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं राहुल गांधी की बात करें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था. 2019 में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने 55 हजार वोटों से हराया था. वहीं इससे पहले 2014 में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को 1 लाख वोटों से हराया था. राहुल गांधी अमेठी से 3 बार सांसद रह चुके है. वहीं 2019 में उनहें केरल के वायनाड सीट से जीत मिली थी. ऐसे में सवाल ये उठता है की क्या राहुल गांधी वानयाड छोड़ कर दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ने वाले है? क्या इस बार फिर से अमेठी में राहुल VS स्मृति देखने को मिलने वाला है? क्या अमेठी की जनता राहुल पर दोबारा भरोसा करके उनहें अमेठी की गद्दी सौंपेगी या फिर जनता का स्मृति ईरानी पर भरोसा कायम रहेगा?

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *