विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व समृद्ध उत्तराखंड का विमोचन

डेस्टिनेशन में रूप में बनने जा रहा उत्तराखंड-सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग की विकास पुस्तिका सशक्त नेतृत्व समृद्ध उत्तराखंड का विमोचन किया है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने कहा पीएम मोदी की प्रेरणा से राज्य में वैश्विक निवेश सम्मलेन सफल रहा है।  सम्मिट में साढ़े तीन लाख करोड़ रु से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। सम्मिट में इलैंड आबूधाबी समेत अन्य देशों के साथ साथ भारत के विभिन्न राज्यों के लोगो ने भी प्रतिभाग किया । सीएम धामी की सरकार उत्तराखंड की अनंत संभावनाओं को तलाशने की शुरुवात है  प्रधानमत्री एवम गृह मंत्री ने डेस्टिनेशन उत्तराखंड को एक नए उत्तराखंड के निर्माण की शुरुवात की है जिसे सीएम धामी आगे बढ़ा रहे और अंजाम तक पहुंचाएगा।

जनता को लोक लुभावने सपने दिखाए जा रहे हैं- कांग्रेस

उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब दुनिया के लिए ने डेस्टिनेशन में रूप में बनने जा रहा है .. और ये हम नही बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय  राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में धाकड़ धामी उत्तराखंड को नए विजन के साथ डबल इंजन की सरकार में जनता की उम्मीदों को पूरा कर रहे है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन किया जिसमें 344000 करोड़ के एम ओ यू  साइन हुए और साइन हुए एम ओ यू में से 44हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग भी हो चुकी है. और यह शुरुआत एक मात्र पहले क्योंकि आप सरकार का लक्ष्य आए हुए निवेश को ज्यादा से ज्यादा और जल्द जल्द धरातल पर उतारने का है। शासन में इसके लिए वकायदा कमेटी का गठन हो चुका है और यह कमेटी रोजगार पर उद्योगों में पहले प्राथमिकता देगी और राज्य में रोजगार के साथ-साथ विकास को आगे बढ़ने में सहयोग करेगी।

निवेश सम्मलेन से सिर्फ जनता को बरगलाया गया 

इन्वेस्टर समिट को लेकर प्रदेश में सियासत भी चरम पर है  और सरकार की मंशा पर विपक्षी दल भी सवाल खड़ी कर रही है। भाजपा की तरफ से सरकार को पूर्ण सहयोग देने की बात कही जा है और उम्मीद जताई जा रही है इस समिट के माध्यम से विकास के काम भी तेज गति से आगे बढेंगे। जबकि विपक्षी दल अब भी सवाल खड़े कर रहा है .. कांग्रेस को उम्मीद है की सरकार कई बार चुनाव से पहले ऐसे बड़े आयोजन करती है जिसने जनता को लोक लुभावने सपने दिखाए जाते है।

इन्वेस्टर समिट के माध्यम से उत्तराखंड को दुनिया में नई डेस्टिनेशन के रूप में पहचान मिलेगी .. क्योंकि धामी सरकार जो कहते हैं वह करती है और धरातल पर उसका इंप्लीमेंट भी होता है। इन्वेस्टर समिट के माध्यम से विकास का जो वायदा सरकार ने किया है वह भी आने वाले दिनों में राज्य की तस्वीर बदलने वाला होगा।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *