लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में  बाघ ने महिला पर किया हमला

पौड़ी जिले के लैसडाउन विधानसभा के नैनीडांडा विकासखंड के गुनिया गांव में बाघ द्वारा एक महिला को मार दिया गया था ।इसके बाद आकोशित परिजनों और ग्रामीण वासियों नैनीडांडा बाजार में 4 घंटे तक सड़क पर जाम लगा के रखा। इस दौरान राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ पंडित राजेंद्र अंथवाल  जो की एक कार्यक्रम के लिए  पहुंचे थे। उन तब  जब घटना बात पहुंची तो वो राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं को लेकर जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां परिजनों ग्रामीणों की बात को सुना और उनकी मांग को सुनने के बाद जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान और मुख्यमंत्री कार्यालय को उनकी मांगों से अवगत कराया इसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने मृतक परिवार के एक बालिग युवक को संविदा कर्मी के रूप में किसी विभाग में नौकरी देने तथा मुआवजा की राशि को तत्काल जारी करने और नाबालिग बच्चों के शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था करने का ठोस आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने जताया विधायक के खिलाफ आक्रोश

आक्रोशित ग्रामीण का कहना है किस क्षेत्र में सड़कों की व्यवस्था खराब है। घटना घटित होने पर सड़क खराब होने की वजह से मौके पर मदद नहीं पहुंचती है संचार व्यवस्था नहीं नहीं है अगर घटना की जानकारी किसी को दी भी जाए तो कैसे दी जाए। जब इस क्षेत्र में टावर नहीं है। वहीं स्थानीय विधायक दिलीप रावत के न पहुंचने से भी ग्रामीण आक्रोश  में दिखाई दिए और उनका कहना था की जिम्मेदार व्यक्ति जब अपने जिम्मेदारी से मुख मोड़ना है तभी ऐसी घटनाओं को और आगे भी बढ़ावा मिलता है। वही ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में सभी ग्रामीण वासियों का 20-20 लख रुपए का बीमा कराया जाए। और वहीं ग्रामीण का कहना था कि अगर हमारी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह यहां से पलायन करके मुख्यमंत्री आवास और वन मंत्री की आवास पर अपने गए बच्चों के साथ धरना देंगे ।       

                                                 

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *