मुंबई की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी ‘काली-पीली’ टैक्सी

अब काली-पीली टैक्सी होगी खत्म

पिछले 50 से 60 दशको से मुंबई की सेबा करने वाली प्रतिष्ठित पद्मिनी प्रीमियर कंपनी की काली पीली टैक्सी अब इतिहास के पन्नो में गुम हो जाएगी. 30 अक्टूबर को आखिरी बार पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी मुंबई की सड़को पर दिखेगी. वही बता दे की इससे पहले मुबंई की सड़को से डबल डेकर बस की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी. और अब काली पीली टैक्सी की बारी है. बता दे की सोमवार यानी की 30 अक्टूबर से काली पीली टैक्सी अपना अंतीम सफर तय करेगी.

इतिहास के पन्नों में हो जाएगी गुम

ऐसा माना जा रहा है की पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी अपने रिटायर होने के कगार पर है. जिससे मुंबई की याद में एक पन्ना छूट गया. जानकारी के लिए बता दे की काली-पाली टैक्सी को 29 अक्टूबर 2003 को ताड़देव RTO में दाखिल किया गया था. वही अब पद्मिनी प्रीमियर की यात्रा समाप्त जाएगी. दरअसल, पद्मिनी प्रीमियर टैक्सियों को दी गई 20 साल तक की जीवन सीमा समाप्त हो गई है. अभी के समय में कई अलग अलग कंपनियों की टैक्सियां काली-पीली टैक्सियों के रूप में शहरों में चल रही हैं. लेकिन सबसे फेसम पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी का सफर खत्म हो गया है. काली और पीली पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी.  जिसे कभी मुंबई और उसके आसपास इलाकों की शान माना जाता था.

काली-पीली टैक्सी है मुंबई की शान

दरअसल काली पीली टैक्सी मुंबई वालो की पसंदीदा टैक्सी थी. लेकिन अब बदलते समय के साथ आरटीओ ने अपने बाद आई कंपनियों की कारों को टैक्सी के रूप में दाखिल करने की अनुमति दे दी है. अब मुंबई सहित देश के अधिकतर शहरों में मोबाइल ऐप पर निजी ओला-उबर टैक्सी की सर्विस है. मुंबई की BEST पहल की आखिरी लाल डीजल डबल-डेकर बस को हाल ही में विदाई दी गई थी. वही अब इस रूट की आखिरी पद्मिनी प्रीमियर टैक्सी को हमेशा के लिए सड़क से गायब हो जाएगी.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *