बिग बॉस 17 की हुई शुरुआत

तीन मकानों में बटा बिग बॉस

दिल दिमाग और दम का खेल शुरू हो चुका है. सलमान ने अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ इस शो का आगाज किया. जिसमें कई सारे ट्विस्ट मेकर्स लेकर आएंगे. इस बार का शो दिल, दिमाग और दम की थीम पर आधारित है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस टॉर्चर करने वाले हैं. इस बार शो में एक्टर्स और यूट्यूबर्स के ड्रामे और मस्ती-मजाक के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगाया गया. क्राइम रिपोर्टिंग से लेकर वकालत तक के फ्लेवर्स ने दर्श्कों को टीवी स्क्रीन्स से चिपकाए रखा.

बिग बॉस 17  की शुरुआत हमेशा की तरह सलमान खान की परफॉर्मेंस के साथ हुई. इसके बाद दबंग खान ने एक-एक करके सभी घरवालों को इंट्रोड्यूस किया. शो इस बार कपल वर्सेस सिंगल की थीम पर बेस्ड है. शो में टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने कपल्स शामिल हुए हैं, जिन्होंने प्रीमियर नाइट में अपनी केमिस्ट्री की झलक फैंस को दिखाई.

मुनव्वर फारुकी ने की शो में शिरकत

वही बता दे की बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा पहली कंटेस्टेंट बनीं. शो में उन्हें बिग बॉस ने अपनी फेवरेट कंटेस्टेंट भी कहा. इस वजह से मनारा को स्टेज पर ही अपना बेड चुनने का मौका मिला. वही बिग बॉस 17 में इस बार मुनव्वर फारूकी की एंट्री भी हो गई है. मुनव्वर एक मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो बाकी कंटेस्टेंट्स से पंगा लेने में एक मिनट का समय भी नहीं लेंगे. वही दुसरी तरफ बिग बॉस 17 में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा तीसरे कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. दोनों बतौर कपल आए हैं और उन्होंने सलमान खान संग स्टेज पर खूब सारी मस्ती भी की. बिग बॉस 17 के चौथे कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम नाविद सोल हैं. नाविद शो में आकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगा सकते हैं. उन्होंने नील और ऐश्वर्या के साथ ही घर में एंट्री की. बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल भी आ गए हैं. अनुराग एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जिन्हें UK07 Rider के नाम से जाने जाते हैं. अनुराग तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं.

मशहूर वकील सना खान भी अपना नाम बनाने के लिए बिग बॉस 17 में आ गई हैं. अंकिता का नाम तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा था. जब वो आर्यन खान ड्रग केस से जुड़ी थीं. वही बिग बॉस 17 में क्राइम रिपोर्टर जिग्ना वोरा की धमाल मचाने आई हैं. वही बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन,सोनिया बंसल,फिरोजा खान, सनी आर्या,रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, ईशा मालवीय और अभिषेक मल्हान भी नजर आए.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *