प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि आगमन !
पीएम के उत्तराखंड पहुंचने पर बीजेपी में खुशी की लहर
उत्तराखंड में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने बड़े चेहरे उत्तराखंड में उतारने शुरू कर दिए हैं. पिछले दिनों उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं.
चाहे बीजेपी कुछ भी करने कुछ लाभ नहीं मिलेगा- कांग्रेस
पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौर को चुनावी दौरे से भी जोड़ा जा रहा है जहां पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड पहुंचने से बीजेपी में खुशी की लहर नजर आ रही है तो वहीं कांग्रेस की माने तो केंद्र के सभी बड़े नेता उत्तराखंड तो जरूर आते हैं लेकिन उनके उत्तराखंड आने से प्रदेश को इसका क्या लाभ मिला अभी तक उसकी कोई भी जानकारी बीजेपी के पास नहीं होगी भाजपा जरूर यह दावा करती है कि चुनाव के लिए वह हर समय तैयार है लेकिन एक बार बीजेपी जरा यह भी बताएं कि उनके केंद्र नेतृत्व के बड़े चेहरे उत्तराखंड आते हैं बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन प्रदेश को देकर किया जाते हैं।
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.