पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ का प्रदर्शन

शिक्षक और कर्मचारियों ने निकाली NPS की शव यात्रा
प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक व कर्मचारियों ने NPS की शव यात्रा निकाल और शव दाह सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की की मांग की, बस्ती जनपद के शिक्षक व कर्मचारी हजारों की संख्या में जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर से शास्त्री चौक तक NPS की शव यात्रा निकली. यात्रा में मौजूद शिक्षक व कर्मचारियों ने देश के सबसे बड़े आंदोलन की सरकार को चेतावनी भी दी हैं, कहा की अगर सरकार हम लोगो का पुरानी पेंशन नही बहाल करेगी तो आज जिस तरह NPS की शव यात्रा निकली गई उसी तरह मजबूर होकर भाजपा सरकार को भी शव यात्रा निकालनी पड़ेगी, हजारों की संख्या में शिक्षकों ने भाजपा सरकार को चेतावनी दी NPS मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
आपको बता दें विपक्ष लगातार भाजपा सरकार को पुरानी पेंशन को लेकर घेरने का काम कर रहा है तो वहीं अब सरकार के लिए पुरानी पेंशन बहाली गले की हड्डी बन गई, बस्ती जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में शिक्षक व कर्मचारी के लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं साथ ही अपनी मांगो को लेकर सरकार को घेरना का भी काम शुरू कर दिया है, वहीं शिक्षकों ने शव यात्रा निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की साथ ही NPS मुर्दाबाद के नारे लगाए.
उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में जहां समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शिक्षकों के समर्थन में सरकार में आने के बाद पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया था तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के इस रणनीति को भी शिकस्त देते हुए एक बार फिर 2022 में जीत का परचम लहराया. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जनता ने उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी, लेकिन वही जब 2024 लोक सभा चुनाव नजदीक होने के नाते एक बार फिर शिक्षक व कर्मचारियों ने बीजेपी सरकार को अपनी मांगो को लेकर घेरना शुरू कर दिया. जहां उन्होंने सरकार को जनवरी में देश के सबसे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
पुरानी पेंशन की बहाली ना होने पर करेंगे बड़ा आंदोलन- शिक्षक संघ
शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है,ये सरकार पूंजीपतियों के हाथों खेलने के नाते हमारी पुरानी पेंशन देना नही चाहती है,हम लोगों के NPS के रुपए को शेयर मार्केट में लगा कर उससे अच्छी खासी पूंजी कमाना चाहती है,अडानी, नीरव मोदी, विजय माल्या का नाम लेते हुए शिक्षकों ने विदेश भागने की बात कही. पूंजीपतियों के साथ साथ सरकार के नुमाइंदे भी इनके साथ बाहर जाकर मौज मस्ती करते हैं, हमारी लड़ाई जब तक चलती रहेगी जबतक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाति,चाहे इसके लिए हमे आर पार की लड़ाई ही क्यूं न करनी पड़े।
कार्रवाई ना होने पर करेंगे बीजेपी के खिलाफ आंदोलन- शिक्षक संघ
वहीं संघ के नेता का कहना है की ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और सदैव से मानना है की भारतीय जनता पार्टी की सरकारें शिक्षक और कर्मचारी विरोधी सरकारें रही हैं हम लोग आंदोलन चरणबद्ध तरीके से कर रहे हैं. आज हम यहां अंत्येष्टि शव यात्रा लेकर जिला प्रशासन के सामने शव का शास्त्री चौक पर शव दाह किया और सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार को सूचित करने की मांग की. वही शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि लगातार पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संगठन धरना प्रदर्शन बड़े बड़े आंदोलन कर मांग किए जा रहा है अगर सरकार हमारी मांग नही मानेगी तो हम भी अपने हक को लोकसभा 2024 के चुनाव में अपना हक छीन कर रहेंगे और अबकी बार अध्यापक, शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन की इतनी बड़ी हड़ताल करेंगे की भारतवर्ष में इतनी बड़ी हड़ताल नही हुई होगी। वही सरकार पर NPS के रुपये का सबसे बड़ा घोटाला बताया कहा अगर इसकी जांच हो जाये तो देश के बड़े बड़े पूँजी पती फंस जायेंगे हमे हमारी बुढ़ापे की लाठी जो पुरानी पेंशन है सरकार को उसे बहाल करना चाहिए जहां भाजपा की सरकार नही है वहां पुरानी पेंशन बहाल हो गया उसी तरह इस सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिये।

NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.