नीतीश का ‘ज्ञान’, देश में मच गया घमासान

बिहार विधानसभा में दिए गए एक बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है, और ये बयान किसी और ने नहीं बल्कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी है. और बयान भी कोई छोटा मोटा बयान नहीं बल्कि ऐसा की शायद हम आपको वो बयान सुना भी नहीं पाए. दरअसल बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण पर अपना पक्ष रख रहे थे लेकिन अपना पक्ष रखते-ऱखते नीतीश अपनी मर्यादा भी भूल गए. नीतीश के इस बयान के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक घमासान मच गया. जगह-जगह नीतीश कुमार के बयान के विरोध में उनका पुतला फूंका जा रहा है.
नीतीश की अभद्र भाषा पर माफी,क्या इतना काफी?
मामले को बढ़ता देख नीतीश कुमार ने माफी भी मांग ली है वो भी दो बार एक बार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से वार्ता के दौरान वहीं दूसरी बार विधानसभा के अंदर . नीतीश ने कहा की मेरे बयान से किसी को तकलीफ हुआ है तो मैं अपने बयान को वापस लेता हूं और दिल से माफी मांगता हूं साथ ही इस बयान पर मैं अपनी निंदा करता हूं.
नीतीश जैसे नेता,विधानसभा में भूले मर्यादा?
वहीं नीतीश के बयान पर विपक्षी पार्टियों से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने निंदा की है. मामले को लेकर खुद देश के प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस बयान को बहन बेटियों का अपमान बताय़ा है. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी बयान देते हुए कहा है की नीतीश कुमार रोड पर नहीं थे जो इस तरीके का उन्होंने बयान दिया है उनको समझना चाहिए था की वो एक राज्य के मुख्यमंत्री है और जहां वो बोल रहे वो विधानसभा है ना की कोई थियटर. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नीतीश के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार के बयान पर जवाबदेही की आवश्यकता पर जोर देते हुए माफी की मांग की है.
आरजेडी ने नीतीश कुमार के बयान का किया समर्थन
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया है. आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा की उनहोंने सिर्फ सेक्स ऐजुकेश्न का ज्ञान दिया है और अगर कोई इसका गलत मतलब निकालता है तो वो गलत है. लेकिन सवाल ये उठता है की क्या नीतीश का विधानसभा में दिया गया ज्ञान मर्यादित था? क्या सिर्फ माफी मांग लेना काफी होगा? क्या जनसंख्या नियंत्रण को समझाने के तरीके को बोलने से पहले नीतीश को खुद समझना चाहिए था की ये अमर्यादित है की नहीं?

न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.