देश को दहलाने की थी साजिश, लश्कर के तीन आतंकी दबोचे गए

त्योहारों से पहले पंजाब पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जो देश को दहलाने की साजिश रच रहे थे. आतंकियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक ऑपरेशन किया जिसमें ये कामयाबी हासिल की गई. वही बता दे की इनसे भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी.

देश को दहलाने की थी साजिश

आपको बता दे की आतंकियों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी बरामद की हैं. डीजीपी ने कहा कि अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया जो जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं. आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता है.

लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि ये ऑपरेशन पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल-अमृतसर पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर चलाया था. वही पंजाब पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया की एक बड़ी सफलता में, राज्य स्पेशल ऑपरेशन सेल-अमृतसर ने एक केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान चलाया जिसमें एक लश्कर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया जो की जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभाल रहा था और उन्होंने कहा है की गिरफ्तार आतंकी “पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे, आतंकी मॉड्यूल के लिए यह एक बड़ा झटका है”

दिल्ली पुसिस ने दो खालिस्तानी आतंकी को पकड़ा

वही बता दे की इससे पहले पंजाब के मोगा में कांग्रेस नेता और सरपंच की हत्या हुई थी जिस मामले में दिल्ली पुलिस ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकी अर्श दल्ला के दो साथियों को गिरफ्तार किया था. अर्श दल्ला ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद जांच हुई और बाद में इन दोनों लोगों की गिरफ्तारी हुई. घटना के बाद से, दोनों पकड़े जाने से बच रहे थे. बाद में पंजाब पुलिस ने एक मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया. ये ऑपरेशन क्षेत्र में संगठित अपराध और आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक बड़ी पहल का हिस्सा था.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *