दुग्ध संघ के चुनाव की तैयारी में भी जुटी बीजेपी
एंकर- लोकसभा और निकाय चुनाव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी अब आगामी दुग्ध संघ के चुनाव की तैयारी में भी जुट गई है। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने आगामी प्रदेश भर में होने वाले दुग्ध संघ से चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और इसके लिए हमारे विभिन्न पदों पर कौन-कौन प्रत्याशी दुग्ध संघ के चुनाव के लिए होंगे एक टीम बनाई गई है ।मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल,कोटद्वार से उमेश त्रिपाठी और काशीपुर से राम मल्होत्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है और यह टीम शीघ्र ही पूरे प्रदेश का दौरा करके अपनी रिपोर्ट प्रवेश नेतृत्व को सौंपेगी। और फिर प्रत्याशी के नाम का एलान होगा।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री को बनाया पर्यवेक्षक
वहीँ प्रदेश में करीब 84 नगर निकाय के बोर्ड का कार्यकाल 2 दिसंबर को पूरा हो जाएगा, परन्तु उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव अब समय पर नहीं हो पाएंगे इसकी पुष्टि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की है,वहीँ इसपर जब हमने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से पूछा तो उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों को कोई नहीं रोक सकता लेकिन जब नई नगर पालिकाएं बनती है तो उनके परिसीमन में समय लगता है
भाजपा लोकतंत्र की सीढ़ी को करना चाहती है खत्म- कांग्रेस
तो वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा की भाजपा निकाय चुनावों को लेकर कभी गंभीर ही नहीं रही है और भाजपा लोकतंत्र की सीढ़ी को ही समाप्त कर देना चाहती है
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.