दिवंगत मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि आज
नेता जी के नाम से जाने जाने वाले दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की आज पुण्यतिथि है. मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचे. अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक पोस्ट भी डाला. इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कांग्रेस ने भी मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह के बिमारी के कारण पिछले साल निधन हो गया था. मुलायम सिंह यादव राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी थे. मुलायम सिंह को उनके चाहने वाले धरती पुत्र के नाम से पुकारते थे.
कैसे मिली मुलायम सिंह को धरतीपुत्र की उपाधि?
तो आइए जानते है क्यों कहा जाता है मुलायम सिंह यादव को धरती पुत्र. देश की आजादी से पहले जन्मे मुलायम सिंह में बचपन से ही क्रांतिकारियों वाले गुण थे. मुलायम सिंह ने मात्र 14 साल की उम्र में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ निकाली गई रैली में शामिल हुए थे. तब लोगों को खबर नहीं थी की ये छोटा क्रांतिकारी राजनीति का इतना बड़ा सितारा बनेगा. मुलायम सिंह के पिता का सपना था की उनका बेटा पहलवान बने लेकिन मुलायम सिर्फ पहलवानी तक ही सीमित नहीं रहना चाहते थे. मुलायम पहले तो पिता की बात मान कर पहलवानी करते रहे.
साल 1962 में मुलायम एक कुश्ती प्रतियोगिता में भाह लेने पहुंचे थे. मुलायम की कुश्ती के दाव देख कर वहां चौधऱी नत्थू सिंह यादव उत्साहित और प्रभावित हुए. जब नत्थु सिंह को पता चला की मुलायम राजनीति की तरफ जाना चाहते है तो उनहोंने ना सिर्फ मुलायम सिंह की मुलाकात राम मनोहर लोहिया से करवाई बल्कि उनहें जसवंतनगर से चुनाव लड़ने को कहा. गुरु के आशिर्वाद को पा कर मुलायम ने जसंवतनगर से चुनाव लड़ा और चुनाव जीते. मुलायम सिंह को जसंवतनगर वालों को इतना प्यार मिला की उनहोंने 7 बार उसी सीट से विधानसभा चुनाव को लड़ा और जीते.
मुलायम सिंह ने कभी जातपात, छुआछुत पर ध्यान नहीं दिय़ा. वो सभी को एक नज़र से देखते थे. राजनीति में आने के बाद मुलायम ने समाज में हो रहे भेदभाव को दूर करने की हर कोशिश की. उनहोंने हमेशा इसका विरोध किया. यहां तक की उनहोंने अपने भाई की शादी में कई दलित और पिछड़ा वर्ग के लोगों को अपने घर पर बुला कर दावत दी थी. हमेशा ऐसे लोगों के लिए मुलायम सिंह ने आवाज उठाया था जिससे कारण उनहें लोग प्यार से धरतीपुत्र कहते थे.
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया में 2022 से कार्यरत. इस चैनल को PRODUCER के तौर पर ज्वाइंन किया .फिलहाल ANCHOR CUM PRODUCER पर कार्यरत है. देश-विदेश, राजनीतिक,क्षेत्रिय हर खबरों में रुची. राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम में अच्छी पकड़.
संगीत सुनना,उपन्यास पढ़ने का शौक. हिंदी,अंग्रेजी के साथ-साथ भोजपूरी भाषा की भी अच्छी समझ.