गांव में लगा गंदगी का अंबार

निकासी की व्यवस्था ना होने से ग्रामीण परेशान

सरकार गांवो के समग्र विकास के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन बावजूद इसके गांवों में स्वच्छ भारत मिशन योजना को पलीता लगाया जा रहा है इसका ताजा उदाहरण संभल तहसील इलाके के नगर से सटे गांव तुर्तीपुर इलहा है जहां गांव में गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नाले पूरी तरह से चौक है सड़कों पर पानी भरा रहता है निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है नमाजियों को रोड से गुजरना दूभर हो जाता है क्योंकि सड़क पर पानी भरा होने की वजह से उन्हें मस्जिदों तक पहुंचने के लिए गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है.

जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया कोई एक्शन

ग्रामीणों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऊपर से डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां लगातार घर-घर में फेल नहीं है फिर भी साफ सफाई नहीं होने से तमाम दुश्वारियां बढ़ गई हैं बाहर हाल ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया से भी नाराज दिखाई दिए ग्रामीणों का कहना है कि सपा विधायक इकबाल महमूद का विधानसभा क्षेत्र होने के बाद भी गांव में विकास कोसों दूर है।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *