आ सकती हैं कांग्रेस की पहली लिस्ट…कांग्रेस के महारथी होंगे मैदान में

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पार्टी के आला कमान ने 60  सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर लिया है, इस बैठक में पार्टी के बड़े नेता समेत 60  उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है ,

बैठक के दौरान दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, केरल, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम और मणिपुर की सीटों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई।

केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वीडी सतीशन ने बताया कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राज्य में चार सीटों पर उसकी सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। चुनाव CWC ने इन 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं।

 सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा हैं वही रायबरेली से प्रियंका गांधी को पार्टी  मैदान में उतार सकती हैं।

वही उम्मीद लगाई जा रही पार्टी अपने पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े नेताओ को मैदान में उतार सकती है, जिसमे भूपेश बघेल, कमलनाथ,अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, भूपेंदर सिंह हुड्डा, हरीश रावत जैसे नाम शामिल हैं इन नामों के अलावा पार्टी सचिन पायलट , गोविंद सिंह डोटसरा,कुमारी शैलजा , भवर जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंदर हुड्डा, दिव्या मदेरणना, जीतू पटवारी  जैसे नामों को चुनावी अखाड़े में उतार सकती हैं, इसमे कुछ तो राज्यसभा सांसद हैं और लगभग सभी राजनीति में सक्रिय हैं।

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *