लाडली बहना योजना को लेकर एमपी में सियासत

सागर प्रशासन का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

एक तरफ जहां एमपी में लाडली योजना को बीजेपी की प्रचंड जीत की वजह मानी जा रही है वहीं शायद नए सीएम का भार डॉ. मोहन यादव का देने से शायद में महिलाऐं मामा शिवराज के लिए लाडली योजना का लाभ भी छोड़ने को तैयार हो गई है. बता दें की एमपी के सागर में 511 महिलाओं ने लाडली बहना योजना का लाभ छोड़ दिया. इसके पीछे की वजह सागर प्रशासन का एक पत्र बताया जा रहा है. दरअसल कुछ दिन पहले सागर प्रशासन का पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस पत्र में कहा गया था की अपात्र महिलाओं को लाडली योजना का लाभ छोड़ना पड़ेगा. जिसके बाद प्रशासन के आदेश के मुताबिक सागर की 511 महिलाओं ने योजना का लाभ छोड़ दिय़ा.

क्यों सागर में 511 महिलाओं ने छोड़ा योजना का लाभ?

वहीं बाद में प्रशासन ने इस आदेश को रद्द कर दिया है. दरअसल4 दिसंबर को सागर के परियोजना अधिकारी ने एक आदेश जारी किया था. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सहायिका ,सचिव और सदस्य को चेतावनी दी गई की अगर कोई शासन की शर्तों के उल्ट लाभ ले रहा है तो उसे 15 दिनों के अंदर छोड़ दें, नहीं तो उचित कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद इस आदेश की फॉटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वहीं कांग्रेस ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं मामले को बढ़ता देखकर सागर कलेक्टर के सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए इस आदेश को निरस्त करने का आदेश दिया गया है. जिसमें कहा है की इस आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जा रहा है.

शिवराज की योजना को नए सीएम मोहन यादव कर देंगे खत्म?

आपको बता दें की एमपी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मार्च महीने में लाडली बहना योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1-1 हजार देने को कहा गया था. बाद में इसे 3 हजार तक पहुंचाने को कहा गया था. वहीं योजना के तहत 1-1 रुपये हजार पहले बार खाते में आने लगे. वहीं दो महीने बाद महिलाओं के खाते में इसे बढ़ा कर 1,250 रुपये कर दिया गया. कहा जा रहा है की इसी योजना का असर है की एमपी विधानसभा में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली. बीजेपी को 163 सीटों पर जीत मिली थी वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर सिमट गई थी. 

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *