बीजेपी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में करेगी दो-दो सम्मेलन
पार्टी ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के मतों को साधने की रणनीति बनाने के लिए पार्टी गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में दो-दो सम्मेलन करने जा रही है । इसके लिए पार्टी ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इन सम्मेलनों में एससी व एसटी वर्ग से जुड़े सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
भाजपा जो ST SC सम्मेलन कर रही हैं वो कितना सही-कांग्रेस
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने गढ़वाल और कुमाऊं संभाग में ये जिम्मेदारियां सौंपी है। आपको बता दें आगामी 19 नवंबर को देहरादून और 21 नवंबर हल्द्वानी में होने वाले अनुसूचित जाति जनप्रतिनिधि सम्मेलन करने जा रही है और वहीं 20 नवंबर को विकास नगर तो 22 नवंबर को नानकमत्ता में पार्टी सम्मेलन करने जा रही है इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा की अनुसूचित जाति व जनजाति के प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य निकायों के प्रतिनिधि विधायक सांसद वर्तमान व पूर्व सभी के साथ पार्टी सम्मेलन करने जा रही है जिसमें इन प्रतिनिधियों को समाज के 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की आयु वाले गैर राजनीतिक संगठन से जुड़े युवाओं को भी जोड़ने का लक्ष्य दिया जाएगा।
भाजपा सिर्फ राजनीति ही करना जानती है- कांग्रेस
वहीं इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि मुझे समझ नही आ रहा भाजपा जो ST SC सम्मेलन कर रही हैं वो कितना सही है, भाजपा सिर्फ राजनीति ही करना जानती है। करन माहरा ने कहा कि जब भी ST SC के लोगों को भाजपा की जरूरत पड़ी है तब तब भाजपा दूर ही दिखाई दी है चाहें वो हरिद्वार में हो या पुरोला का मामला हो भाजपा के संगठन के लोग ही ST SC के लोगों को मंदिरो में जाने से रोकते है
NEWS WORLD INDIA परिवार के साथ 1 फरवरी 2021 को एंकर के तौर पर ज्वाइन किया 3 सालों मे एंकर से सिनियर एंकर तक का सफर.राजनीति से लेकर रिसर्च बेस्ड प्रोग्राम, फील्ड रिपोर्टिंग, कई महाअनुभवों के इंटरव्यू, क्षेत्रिय मुद्दे, इंटरनेशनल मुद्दों पर बात, डिबेट्स, स्पेशल प्रोग्राम, प्रोड्यूसर के तौर काम, किसान आंदोलन कवर किया, कोरोना के टाइम पर लोगों को घर अपडेट दिया. सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक की हर खबर पर नजर रखी, समाजिक सांस्कृतिक और जनता के सरोकार की हर खबर पर नजर रखी रिपोर्टिंग की.
देश के हर बड़े मुद्द पर बात करना, राजनीती मे दिलचस्पी, डांसिंग, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना, नई-नई जगहों को EXPLORE करना, पौराणिक चीजों में रुचि, इतिहास को पढ़ना, ईमानदारी से काम करन.हिन्दी, अंग्रेजी, हरियाणवी, भोजपुरी, बंगाली, पंजाबी भाषाओं की समझ. ( काम के प्रति निष्ठावान होना जरुरी है ) कर्म पर सबसे ज्यादा विश्वास है.