जलनिगम की लापरवाही से भोजपुर विधानसभा बदहाल

फर्रुखाबाद की  भोजपुर विधानसभा  कई गांव जलजीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई है .आरोप है की पाइप लाइन डालने के लिए काटी गई सड़को की मरम्मत सही तरीके से हुई. और ना ही मामले की हकीकत जानने के लिए कोई टीम बनाई गई. साथ ही आरोप है की जलनिगम के अधिकारी और ठेकेदार सरकार के आदेश को ताख में रख कर काम कर रहे है.  जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों की कमीशनखोरी के चलते ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदे नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है.

कई गांव नरकीय जीवन जीने पर मजबूर

आपको बता दें की  पाइप लाइन डालने के लिए काटी गई सड़को की ना ही अभी तक मरम्मत हुई है और ना ही पाइप लाइन डालने का काम हुआ हैं . वीवीआईपी और एसजीएस कम्पनी सड़को की मरम्मत के नाम पर ठेकेदार कर रहे. लेकिन यहां जमीनी हकीकत कुछ और दिख रहा है. सड़कों की खस्ता हालत से खानापूरी गांवों में आम लोगों का घर से निकला दुर्भर हो चुका है.  

ग्रामीणों ने कई बार की शिकायत

सरकार ने तो हर घर नल हर घर शुद्ध जल पहुंचाने के लिए महत्वाकांक्षी योजना चला तो रही है. लेकिन योजना में ठेकेदार. अधिकारी मनमानी और कमींशनखोरी करते हुए बन्दरवाट कर रहे है. जिसके चलते सड़को की सही से मरम्मत नहीं हुई. आपको बता दें की सरकार ने आदेश दिए हैं जिन गांवो की सड़कों को पाइप लाइन डालने के लिए काटा गया है उनकी मरम्मत मानक के अनुसार की जाए. सड़को की मरम्मत के सत्यापन के लिए टीम गठित की जाए. लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाए. लेकिन जमीनी हकिकत ये बताती है की जिले भर में आधा सैकड़ा गांवो में पाइप लाइन डालने के लिए काटी गई सड़को की सही से मरम्मत नहीं हुई है.

अधिकारी नहीं निकाल रहे समाधान

ग्रामीण क्षेत्र के लोग सड़कों की मरम्मत न होने से आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है. जल निगम के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है. जब इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी(CDO) अरविंद कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा. वीवीआईपी और एसजीएस कम्पनी ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को काटने के बाद मरम्मत के नाम पर की खानापूर्ति की है.  गाँव की गलियों से आम जनमानस का निकलना मुश्किल हो चुका है. सड़को की मरम्मत न होने से जलभराव होने हो रहे है जिससे संक्रमित बीमारी फैलने का बड़ा खतरा बना हुआ है.

Spread the News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *